लेखक एवं सामाजिक संवाददाता- प्रकाश सिंह रघुवंशी (बैतूल)
रघुवंशी न्यूज़ बैतूल – बैतूल जिले में रघुवंशी समाज सेवा समिति पाथाखेड़ा द्वारा भव्य नवदिवसीय श्री राम कथा का आयोजन मकर संक्रांति के पावन पर्व की सुखद बेला पर दिनांक 11.01.16 से 19.01.16 तक गायत्री शक्तिपीठ प्रांगण पाथाखेड़ा में रखा गया था जिसमे कथा का रसपान कथा वाचक परमश्रध्ये श्री युत पं प्रमोद कुमार शुक्ल बोरी जिला हरदा के मुखार बिंदु से कराया गया ।
कथा का वाचन प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक कराया गया । कथा में प्रतिदिन हजारो की संख्या में धर्मप्रेमीयो ने कथा का रसपान किया । जिसमे कल अष्ठम दिवस के प्रसंग में श्री राम लक्ष्मण का विश्वामित्र जी के साथ वन गमन,ताड़का नाम की राक्षिसी के मिलने का प्रसंग,ताड़का का सुन्ध राक्षस से विवाह का प्रसंग,मारीच का लक्ष्मण से विवाद,माता सीता के जन्म की कथा,विश्वामित्र मुनि द्वारा यज्ञ करना,सीता जी द्वारा वाटिका में फूल तोड़ते समय श्री राम लक्ष्मण का अवलोकन करना आदि प्रसंग का रसपान कराया गया ।
इसी के साथ इस नव दिवसीय कथा का समापन आज दिनांक 19.01.16 को किया जाना है आज सुबह से ही हवन पूजन किया जायेंगा तथा इसके बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेंगा ।
अतः सभी धर्म प्रेमिओ से निवेदन है की इस नव दिवसीय कथा के समापन में पधारकर कथा का प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य बनाये ।
“चलो सखी वा ठोर का,जहा मिले सत्संग ।
तीन ताप की होली हो लगे ईश का रंग ।। ”
श्री प्रकाश सिंह रघुवंशी (बैतूल)
मो – 9098-10-9092