?रघुवंशी समाज जिला नरसिंहपुर की बैठक संम्पन्र?
रघुवंशी समाज जिला नरसिंहपुर की आज महत्वपूर्ण बैठक धर्मशाला करेली में आयोजित की गई जिसमें सर्वप्रथम प्रभु श्री रामचन्द्र जी के पूजन अर्चन पश्चात दो दो संगठन की बात पर गहन चर्चा हुई और सभी ने निर्णय लेकर अखिल भारतीय रघुवंशी क्षत्रिय महासभा में विश्वास जताया और कहा कि पूर्व से हम जिस संगठन से जुड़े हैं उसी संगठन के साथ आगे भी रहेंगे। अलग संगठन से जुड़े लोगों से भी आवाहन किया कि सभी जिले में एक ही संगठन अखिल भारतीय रघुवंशी क्षत्रिय महासभा के साथ कार्य कर रघुवंश के विकास में योगदान दे। अखण्ड रघुवंशी कल्याण के अजय रघु चंद्रभान रघु अभिषेक रघु हरिओम रघु राहुल रघु सूरज रघु मनीष रघु नीरज रघु राहुल रघु बाबू सभी करेली अरुण रघु खला पदाधिकारियो ने संगठन छोड़ अखिल भारतीय रघुवंशी क्षत्रिय महासभा में विश्वास जताया।
जिले की कार्यकारिणी गठन पर गहन चर्चा के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि बर्तमान कार्यकारिणी यथावत रहेगी और श्री वृंदावन रघुवंशी जी अध्यक्ष बने रहेंगे साथ ही बर्तमान सभी पदाधिकारी भी यथावत रहेंगे । साथ ही कार्यकारणी का विस्तार किया गया और सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर भी प्रस्ताव पास किया गया।
तपश्चात रघुवंशी समाज की धर्मशाला और प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए प्रस्ताव पर चर्चा हुई। जिसमें धर्मशाला निर्माण के लिए रघुवंशी बंधुओ ने 10 लाख से ऊपर राशि दान की घोषणा की। जिसमे श्री अजब जी रघुवंशी ढांडिया द्वारा 1 लाख रुपये श्री गोपाल जी रघुवंशी देगुवा द्वारा 51 हजार करेली युवा मंडल द्वारा 1 लाख तथा चौ प्रदीप जी कामती द्वारा 1 लाख से अधिक की राशि दान की घोषणा की साथ ही करेली के श्री तुलसीराम रघुवंशी मास्साब द्वारा संगठन के खाते में स्थायी रूप से जमा रहने हेतु 3 लाख रुपये दान किये जिसका व्याज हर बर्ष प्रतिभाशाली छात्रों के उपयोग में किया जाएगा। साथ ही धर्मशाला निर्माण हेतु बहुत से सामाजिक बंधुओ ने दान किया।कार्यक्रम में श्री संतोष जी बड़कुर मंडी अध्यक्ष श्री स्यामलाल जी रघु श्री किशन जी रघु श्री प्रदीप जी बड़कुर श्री मुकेश रघु सभी करेली श्री अजब सिंह रघु श्री महेश रघु श्री दिनेश रघु ढाडीया श्री राजकुमार रघु कोड़िया श्री महेंद्र रघु सूकरी श्री गोपाल सिंह रघु श्री गजेन्द्र सिंह रघु देगुवा श्री कैलाश जी रघु सुपारी श्री द्वारका रघु सगोरिया श्री रमेश रघु श्री निर्भय रघु बेहरा सहित जिले के नरसिंहपुर करेली गाडरवारा कोड़िया सूकरी देगुवा सुपारी बेहरा ढाडिया बुधवारा कामती मोतेगाव करहैया बरमान बीतली छीतापार खला पलोहा कठोतिया राजमार्ग के सभी क्षेत्रों के सामाजिक बंधुओ ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री वृंदावन जी रघुवंशी और मंच का संचालन श्री जगदीश जी रघुवंशी पलोहा बालो ने किया।
???????
मुकेश रघुवंशी
करेली जिला नरसिंहपुर
मो 9424301535
7987351435
Recent Comments