💐💐आमन्त्रण💐💐
अखिल भारतीय रघुवंशी (क्षत्रिय) महासभा जिला विदिशा के सहयोग से दिनांक 5 मार्च 2020 को
गंजबासौदा के मानस भवन में
श्री रामचरित मानस पर आधारित मानस योग साधना के शिविर के आयोजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जिसमें भारत के ख्यातिनाम मानसविद श्रद्धेय डॉ गोपाल शास्त्री (मेरठ) व्याख्यान देंगे।
इस शिविर के माध्यम से आप जानेंगे कि बिना दवा के किस प्रकार थायराइड, शुगर,bp, चर्मरोग मोटापा आदि से छुटकारा पाया जा सकता है।
जिसमें अभी तक 400 से अधिक पंजीयन हो चुके हैं,स्थान सीमित हैं,
आप भी पंजीयन कराकर इस
सुअवसर का लाभ उठाएं।
समय-प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक
साथ ही सुबह रसाहार,दोपहर में प्रकृतिक भोजन,एवं सायं स्वादिष्ट नाश्ते का आनंद लें।
पंजीयन शुल्क– ₹100/-
संपर्क–
1) दिगपाल रघुवंशी,
जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय रघुवंशी (क्षत्रिय) महासभा जिला विदिशा (9977566080)
2) गोपाल सिंह रघुवंशी रघुवंशी,
अध्यक्ष अखिल भारतीय रघुवंशी (क्षत्रिय) महासभा गंज बासौदा
(9993115621)
Recent Comments