
क्षेत्रवासियों व समाज बंधुओं जय श्रीराम
आज विदिशा जिले की अखिल भारतीय रघुवंशी (क्षत्रिय) महासभा की बैठक ग्राम “मानोरा धाम” जिला विदिशा में संपन्न हुई। जिसमें समाज की जागृति के लिए तथा जन गणना के कार्य में प्रगति लाकर एक माह में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया। वैठक में प्रदेश, जिले व तहशील के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
दोस्तों मानोरा धाम के इतिहास के बारे में थोड़ा बताना चाहूंगा। हमारे पूर्वज माननीय मानकचंद्र जी रघुवंशी, तरफ्दार( जागीरदार) जो ग्राम भर्रोली वर्तमान जिला अशोकनगर से जागीरदारी में मानोरा धाम आ गए थे ये ग्राम मानोरा से जगन्नाथपुरी धाम तक लगभग 200 वर्ष पहले दंडवत गए जहाँ उनका भगवान से साक्षात्कार हुआ। जिस तरह भगवान राम लला ओरछा आए उसी तरह भगवान जगन्नाथ स्वामी, जगन्नाथ पुरी से मानोरा ग्राम जिला विदिशा पधारे और जब जगन्नाथ पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकलती है तो वहाँ 2 मिनट विश्राम देकर रथ को रोका जाता है और जगन्नाथ भगवान मानोरा धाम जिला विदिशा पधारते हैं और यहाँ भी तभी से आषाढ़ की दोज को विशाल मेला भरता है और रथ यात्रा निकलती है।



Recent Comments