अखिल भा. रघुवंशी महासभा गुना ---प्रेस-नोट---
स्व. भूपेंद्र रघुवंशी की स्मृति में बूढे बालाजी में आयोजित हुआ नेत्र शिविर
गुना(नि.स.)—
भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. भूपेंद्र रघुवंशी जी की स्मृति में लायंस नेत्र चिकित्सालय एवं रघुवंशी महासभा गुना के संयुक्त तत्वावधान में एक नि:शुल्क नेत्र शिविर एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर बूढे बालाजी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित हुआ.
शिविर का प्रारंभ संघ के क्षेत्रीय अधिकारी श्री अशोक अग्रवाल जी , गोपीलाल जाटव जी विधायक गुना , भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह सिकरवार , राजेन्द्र सलूजा जी पूर्व विधायक , श्रीमति अनुसुईया रघुवंशी , सीपी रघुवंशी जी और डाँ. रामवीर सिंह रघुवंशी जी ने स्व. रघुवंशी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख श्री अशोक अग्रवाल जी ने स्व. भूपेन्द्र सिंह रघुवंशी के पिताजी स्व. बाबूलाल रघुवंशी जो जनसंघ में थे उनके स्मरण सुनाते हुए याद किया.
विधायक गोपीलाल जी ने भी स्व.
रघुवंशी की संगठन व जनसेवा के प्रति निष्ठा को बतलाया.
भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिकरवार जी ने भी स्व. रघुवंशी के निधन को संगठन की बडी क्षति बताया.
पूर्व नपाध्यक्ष सलूजा जी ने स्व. रघुवंशी को अपना परम मित्र बताते हुए उनके निधन को स्वयं की क्षति बताया.
इस नेत्र शिविर में 170 से अधिक नेत्र रोगियों की नि:शुल्क जांच हुई जिसमें से 52 लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत पर लायंस नेत्र चिकित्सालय में आपरेशन हेतु ले जाया गया ज्ञातव्य रहे पूर्व में भी दिवगंत भूपेन्द्र सिंह रघुवंशी की स्मृति में उनके ग्रह ग्राम गेहूँखेडा में नेत्र शिविर का आयोजन हो चुका है जिसमें 210 रोगियों के मोतियाबिंद आपरेशन हुए हैं साथ ही आगामी 23 मार्च को उनकी याद में एक रक्त दान शिविर का आयोजन भी होगा जिसमें कम से कम रक्त दान हेतू 100 यूनिट का लक्ष्य रखा गया है रघुवंशी महासभा के बोलने से स्व. रघुवंशी के परिवार ने तेहरवीं का कार्यक्रम केवल वैदिक रिति रिवाज अनुसार बहुत ही सूक्ष्म किया था और उस परिवार ने संकल्प लिया था कि इस तरह के सेवाकार्य कर उन्हें सच्ची श्रदांजलि अर्पित करेगें
शिविर में रघुवंशी समाज के अध्यक्ष अर्जुन सिंह, प्रवक्ता बृज रघुवंशी सहित स्व. रघुवंशी के दोनों पुत्र आनंद एवं प्रबल प्रताप सहित रविंद्र सिंह टिल्लू , भूपेन्द्र सिंह सिरसी सरपंच , सुशील पगारा , रघुवीर सिंह गेहूँखेडा , अंकुर श्रीवास्तव , श्रीमति आशा रघुवंशी , श्रीमति तृप्ति रघुवंशी , विक्रम सिंह रघुवंशी , डाँ. कपिल रघुवंशी , बसंत सिंह रावसर , राकेश रघुवंशी , लोग बडी संख्या में उपस्थित रहे इस नेत्र शिविर में पेंशनर संघ , आकाश प्रजापति और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूढे बालाजी के स्टाफ का विशेष सहयोग रहा
दिनांक …13.01.2021 *बृज रघुवंशी* *प्रवक्ता* अ. भा. रघुवंशी महासभा गुना 9425134787
Recent Comments